Sad Status for Whatsapp in Hindi : After Love Status in Hindi & Gujarati Status, Today We are going to Share Best 100 Sad Status for Whatsapp in Hindi. Now Many People Looks for Sad Hindi Shayari or Whatsapp Status in Hindi. Here We represents Latest Hindi Sad Status Collection. We also have a Collection of Love Shayari in Hindi & Romantic Shayari in Hindi.
Sad Status for Whatsapp in Hindi


धड़के दिल जिसके लिए, एक पल में सौ सौ बार.
पर ये कम्ब्खत दिल कभी उनसे रूठा ही नही.
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….तो भी दिल धड़क जाता है.
आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यूँ हो रही है.
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना.
हमने लिखना शुरू किया तो तुम नीलाम हो जाओगे.
शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला.
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.
पर ये सितम अलग है की मिले तुम भी नही.
दिल किसी का होता है और बस किसी का चलता है.
मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती.
भर,भूल गया था की मौसम तो बदल जाते हैं.
तुझे तो ठीक से बिछड़ना भी नहीं आया.
बात गहरी मगर अल्फ़ाज़ सरल रखता हूँ.
वो क्या समझेगा एक सितारे कि कमी को.
वो बच्चो को सिखा रही थी की मोहब्बत ऐसे लिखते है.
एक शख्स ने ऐसा डुबाया कि अभी तक किनारा न मिला.
बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही.
ख़ुदा, खुद मुस्कुरा के बोला, जाने दो, ‘मोहब्बत’ की है इसने.
गैरों को कहां पता इस दील की दीवार कहां से कमजोर है.
बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
क्यू इश्क मे डाल कर तुने ~हर साँस पर मौत लिख दी.
#तुम ना मिलती तो #दुनिया_समझ में #ना आती.
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए.
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए, उनको जुदा कर दिया.
आखिर और कितना वक़्त लगेगा सारे ख्वाबों को बहने में.
आज वक़्त , मुझे अपनी ही दुकान पर ले आया.
The post Best 100 Sad Status for Whatsapp in Hindi appeared first on Hindi Shayari.