हैल्लों दोस्तो !
🙏स्वागत हैं आपको आपके ही चैनल “महफ़िल-ए-शायरी” में,
मैं 👉”कमरूद्दिन अंसारी”👈 आज आपके लिए बहुत ही लाजवाब शायरी लेकर आया हूँ। उम्मीद करता हूँ कि आपको बहुत😎 पसंद आयेगी।
मेरे लिए ❤️दिल में थोड़ा सा भी प्यार हो तो वीडियों के नीचे के 👍LIKE बटन को दबाइयें और दोस्तों के साथ ♻️ SHARE करके मेरा साथ दीजिए।
हर प्रकार की ✍️शायरी , गजल व मोटिवेशनल वीडियों को देखने के लिए लाल रंग के 🙏👉SUBSCRIBE 👈 बटन को दबाएँ और साथ ही 🔔घंटी वाला बटन भी दबाएँ , ताकि आने वाली वीडियों की सुचना आपको सबसे पहले मिल जाए।
Subscribe :-
👉आज की शायरी:-
माना की किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही,
पर ये सच है की मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही।।
मेरी रूह में न समाती तो भूल जाता तुम्हे,
तुम इतना पास न आती तो भूल जाता तुम्हे,
यह कहते हुए मेरा ताल्लुक नहीं तुमसे कोई,
आँखों में आंसू न आते तो भूल जाता तुम्हे।।
कभी रो के मुस्कुराए कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज्यादा मिटा के रोए।।
#mehfileshayri
#sadshayri
#dardshayri
The post ये शायरी आपके दिल को छु लेगी | Very Sad Shayri In Hindi | Dard Shayri | Mehfil-E-Shayri appeared first on Hindi Shayari & Whatsapp Status in Hindi.