क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त
भूलना चाहूं तो भी याद हमारी आएगी
दिल की गहराई में हमारी तस्वीर बस जाएगी
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त
तलाश हमसे शुरू होकर हम पर ही खत्म हो जाएगी
हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर
तेरे लब पे खिलेंगे मुस्कान बनकर
कभी हमें अपने से जुदा ना समझना
हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बन कर
The post Ye dosti hum nhi todenge… Best friendship shayari of 2019. appeared first on Hindi Shayari & Whatsapp Status in Hindi.